Post:- SSC CHSL Answer Key 2025 OUT at ssc.gov.in : SSC CHSL Answer Key हुआ जारी – ऐसे करे चेक & डाउनलोड (Direct Link)
Post Date:- 09-12-2025
Short Information:
SSC CHSL Answer Key 2025 OUT: SSC conducted an exam for the SSC 10+2 CHSL Recruitment 2025. There’s good news for many candidates who took this exam. The answer key has been released. If you also took this exam, please check your answer key as soon as possible.
स्कैमर्स द्वारा प्रतिष्ठित कंपनियों से पार्ट टाइम या फुल टाइम Job Bharti Offer का फर्जी SMS/E-mail भेजा जा सकता है। Safety Tips
असत्यापित लिंक पर क्लिक करने से बचें, चाहे वे कितने भी आकर्षण क्यों ना हो।
किसी अनजान व्यक्ति के साथ कोई भी निजी जानकारी साझा करने तथा आर्थीक लेन-देन करने से पहले सतर्क रहें।
इस नंबरों का रिपोर्ट करना ए ब्लॉक करना ना भूलें। सतर्क रहें, जागरूक रहें, सुरक्षित रहें
Note:- साइबर काण्ड से संबंधित कोई भी शिकायत National Cyber Crime Reporting Portal के वेबसाईट https://cybercrime.gov.in/ तथा हेल्पलाईन नंबर-1930 पर दर्ज करा सकते हैं।
SSC CHSL Answer Key 2025 Important dates
SSC 10+2 CHSL भर्ती 2025 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। अगर आपने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, तो कृपया जल्द से जल्द आंसर की चेक कर लें। आंसर की कैसे चेक और डाउनलोड करें, इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है। आंसर की चेक करने के लिए, आप इस आर्टिकल में दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Start date for online apply :- 23/06/2025
Last date for online apply :- 18/07/2025
Apply Mode :- Online
Exam Date Tier I :- 12 November 2025
Exam Date Tier II :- February / March 2026
Answer Key:- 09-12-2025
सबसे पहले आप SSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर “Login” टैब पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
अब आप नीचे लिखे ‘Answer Key Challenge’ पर क्लिक करें।
आपके फोन या कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक नोटिस ओपन होगा, जहां आपको “Module for candidate’s response sheet, tentative answer keys, and for submission of represent” लिखे टेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो खुलेगी, वहां अपना रोल नंबर/यूजर ID और पासवर्ड दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें।
SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसे डाउनलोड करें और प्रश्नों और उत्तरों को क्रॉस चेक करें।
सारांश मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके|