बिहार सरकार की नई योजना के तहत सभी को मिलेगा दो लाख आवेदन शुरू
Image credit :- Rudi West
बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 कुल 18 ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी है।
WWW.PublicTime.iN
Image credit :- Susan Wikinson
इन्हीं उपायों में से एक राज्य के विभिन्न वर्गों के गरीब परिवारों के आर्थिक विकास के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना को भी मंजूरी दी गई है।
Image credit :- Christin Hume
इस योजना के तहत सरकार सभी परिवारों को उद्योग के लिए 2-2 लाख रुपये देगी.
Image credit :- mailchimp
राज्य के 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारों के प्रत्येक सदस्य को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी.
Image credit :-Hannah Busing
– इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम होनी चाहिए।
Image credit :-Microsoft 365
इस योजना के तहत लाभ के लिए बिहार सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदन ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होगा | इस योजना के तहत लाभ के लिए बिहार सरकार द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एक लिंक जारी किया जाएगा।
WWW.PublicTime.iN
Image credit :- carmen comrie
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए और नोटिफिकेशन देखने के लिए Apply Now पर क्लिक करे