Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2023:सरकार दे रहा है खुद का वाहन खरीदें का 50% का अनुदान ,जल्दी करे

WWW.PublicTime.iN

Post On :- 11-02-2023

BY-Ashutosh Kumar

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2023

Image credit :- Rudi West

बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का आरंभ किया गया है |इस योजना के अंतर्गत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को आर्थिक सहायता दी जाती|

WWW.PublicTime.iN

Image credit :- Susan Wikinson

इस योजना के तहत ग्राम के लोगो को खुद का वाहन ख़रीदे के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दिया जाता है |

Image credit :- mailchimp

आप इस योजना के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है

Image credit :- Christin Hume

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत, बेरोजगार अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अत्यंत पिछड़े वर्ग (EBC) के लोग पंजीकरण करके आवेदन पत्र जमा करके सब्सिडी दरों पर वाहन खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

Image credit :-Hannah Busing

इस योजना में लाभार्थियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 4 पहिया या 3 पहिया नया वाहन खरीदने के लिए सब्सिडी के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ।

Image credit :-John Moese..

प्रत्येक पंचायत के 5 योग्य आवेदकों का चयन किया जायेगा |

Image credit :-Ayaneshu Bhardwaj

बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ राज्य के 21 वर्ष से कम आयु के लोग नहीं उठा सकते है |

Image credit :-Microsoft 365

इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत के लिए वाहनों की खरीद हेतु तीन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दो अत्यत पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों को अनुदान दिया जायेगा |

WWW.PublicTime.iN

Image credit :- carmen comrie

इस योजना में बिहार राज्य के लगभग 8,405 ग्राम पंचायतों को शामिल कर उन्हें सहायता प्रदान किये जाने का लक्ष्य है।

Image credit :- Rudi West