Bihar Pradushan Janch Kendra Kaise Khole : युवाओ के लिए सुनहरा मौका सरकार देगी प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने के लिए पैसा आवेदन शुरू

WWW.PublicTime.iN

Post On :- 19-07-2023

BY-Ashutosh Kumar

बिहार सरकार ने नई सूचना जारी की है| राज्य में वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन पर्याप्त प्रदूषण जांच केंद्र नहीं हैं| इस समस्या के समाधान के लिए परिवहन विभाग पंचायत सत्रों में प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस जारी करेगा|

Image credit :- Rudi West

सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 4000 पंचायतों में प्रदूषण जांच केंद्र खोलने की योजना है|

WWW.PublicTime.iN

Image credit :- Susan Wikinson

इस योजना से लाभान्वित होने वाले लोगों को पेट्रोल और डीजल दोनों वाहनों के लिए प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।

Image credit :-Hannah Busing

बिहार सरकार  प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए 3 लाख रुपये का अनुदान दे रही है।

Image credit :-Ayaneshu Bhardwaj

प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एक स्मोक मीटर और गैस विश्लेषक खरीदना होगा और एक प्रदूषण परीक्षण केंद्र स्थापित

Image credit :-Microsoft 365

इस कार्यक्रम से लाभ प्राप्त करने के लिए आप केवल तभी आवेदन कर सकते हैं यदि आप कुछ निश्चित क्षेत्रों में रहते हैं। एप्लिकेशन वाहनों की देखभाल के लिए है।

WWW.PublicTime.iN

Image credit :- carmen comrie

आवेदक के पास मैकेनिक्स, इलेक्ट्रिकल वर्क, ऑटोमोबाइल कंट्रोल में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए, या विज्ञान फोकस के साथ 12वीं कक्षा पूरी की हो, या मोटर वाहनों से संबंधित आईटीआई कार्यक्रम पूरा किया हो।

Image credit :- mailchimp

बिहार प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए सरकार अनुदान देगी | केंद्र खोलने के लिए सरकार द्वारा खर्च की जाने वाली राशि का 50% प्रदान किया जाएगा। केंद्र खोलने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के खरीद मूल्य का 50% यानी 3 लाख रुपये तक प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा।

Image credit :- Christin Hume

प्रदुषण केंद आवेदन करने के लिए और नोटिफिकेशन देखने के लिए Apply Now पर क्लिक करे 

BY-Ashutosh Kumar

Image credit :-Microsoft 365