PM Vishwakarma Scheme 2023 : Vishwakarma Yojana : प्रधानमंत्री की बेहतरीन योजना तुरंत मिलेगा 15,000/- रूपये ऐसे जल्दी बनवाये अपना PM विश्वकर्मा कार्ड

WWW.PublicTime.iN

Post On :- 0 7-01-2024 

BY-Ashutosh Kumar

प्रधानमंत्री की बेहतरीन योजना तुरंत मिलेगा 15,000/- रूपये ऐसे जल्दी बनवाये अपना PM विश्वकर्मा कार्ड

Image credit :- Rudi West

भारत सरकार द्वारा पारंपरिक शिल्पकारों या कारीगरों (सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, नाई, माला बनाने वाला, धोबी और दर्जी और अन्य) के लिए एक बहुत अच्छी योजना चलाई गई है।

WWW.PublicTime.iN

Image credit :- Susan Wikinson

इस योजना के तहत सरकार द्वारा कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, इसके अलावा उन्हें उपकरण खरीदने के लिए भी सरकार की ओर से पैसे दिए जाएंगे।

Image credit :- mailchimp

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री के द्वारा की गयी है | इस योजना के तहत केंद्र सरकार के तरफ से विश्वकर्मा पूजा यानि की 17 सितम्बर को PM Vishwakarma Scheme 2023 की शुरुआत की जाती है |

Image credit :- Christin Hume

इसके साथ ही प्रशिक्षण की अवधि तक सरकार के तरफ से शिल्पकार या कारीगर को प्रतिदिन के हिसाब से 500/- स्टायपेंड भी दिया जायेगा |

Image credit :-Hannah Busing

योग्यता 1. आवेदन भारतीय होना चाहिए। 2. आवेदक पारंपरिक शिल्पकार या कारीगर हो । 3. इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए शिल्पकार या कारीगर को निचे दिए गए प्रकार में से किसी में से काम करना होगा | 4. 1.कारपेंटर 2. नाव बनाने वाले 3. अस्त्र बनाने वाले 4. लोहार 5. ताला बनाने वाले 6. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता 7. सुनार 8. कुम्हार 9. मूर्तीकार 10. मोची 11. राज मिस्त्री 5. 12. डलिया, चटाई, झाड़ बनाने वाले 13. पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले 14. नाई 15. मालाकार 16. धोबी 17. दर्जी 18. मछली का जाल बनाने वाले

Image credit :-Microsoft 365

इसके तहत दुसरे चरण में 2 लाख रूपये का रियायती लोन उपलब्ध कराया जायेगा |

WWW.PublicTime.iN

Image credit :- carmen comrie

– इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे |

Image credit :-John Moese..

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए और नोटिफिकेशन देखने के लिए Apply Now पर क्लिक करे 

BY-Ashutosh Kumar

Image credit :-Microsoft 365