Post:- Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link : अब जमीन जमाबंदी में होगा आधार और मोबाइल नंबर ऑनलाइन लिंक?
Post Date:- 23-04-2023
Short Information:-
Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link:बिहार सरकार राजस्व भूमि सुधार विभाग की तरफ से एक नई अपडेट सामने आई है। बिहार राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अब बिहार राज्य के जमाबंदी को आधार नंबर और मोबाइल नंबर से लिंक किया जाएगा| लेकिन यह सुविधा स्वैच्छिक होगी अर्थात अपने मन से व्यक्ति अपनी जमीन की जमाबंदी को आधार लिंक कर पाएंगे । इसके साथ ही राज्य सरकार के तरफ से जमाबंदियो को लेकर तीन अलग-अलग प्रकार की सुविधा भी जारी की है | इसे लेकर विभाग के तरफ से एप बनाया जा रहा है | इस मोबाइल एप के माध्यम से ही जमाबंदियो से जुड़े सभी प्रकार के कामो ऑनलाइन के माध्यम से ही किये जायेगे |इसके लिए निचे पूरी जानकारी बताई गयी है |
इन्हें भी देखे :-Bihar Bakri Palan Yojana Online Apply 2023:बकरी पालन अनुदान योजना 2023 राज्य सरकार देगी 60 % अनुदान ऐसे ऑनलाइन आवेदन करे
बिहार सरकार राजस्व भूमि सुधार विभागBihar Jamin Jamabandi Aadhar LinkWww.PublicTime.iN |
||||||||
Bihar Jamin Jamabandi Aadhar LinkBihar Jamin Jamabandi Aadhar Link: बिहार राज्य की जमाबंदी को मोबाइल एवं आधार नंबर से जोड़ा जायेगा | किन्तु यह सुविधा स्वैच्छिक होगा इसके आलावा अब जमाबंदी को हिंदी ,उर्दू एवं मैथिली समेत 22 अलग-अलग भाषाओ में ऑनलाइन देखा जा सकेगा | इसके लिए राजस्व कर्मचारियों के कार्यो की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगा| राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री आलोक कुमार मेहता ने मंगलवार को एक साथ नागरिक सुविधाओ को बिहार की जनता को समर्पित किया है |
|
||||||||
Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link तीन अलग-अलग प्रकार लाभ
इन्हें भी देखे :-Online Mutation Apply Bihar 2023 : बिहार दाखिल ख़ारिज अप्लाई |
||||||||
Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link Important Links
|
||||||||
Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link FAQ:Q:बिहार में जमीन का जमाबंदी नंबर ऑनलाइन कैसे देखें?Ans:बिहार में जमीन का जमाबंदी नंबर देखने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा। ऑनलाइन के माध्यम से जमीन का जमाबंदी निकालने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की official Website bhumijankari.bihar.gov.in पर जाएं। उसके बाद जमाबंदी पंजी देखे विकल्प पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें, दर्ज करने के बाद सर्च विकल्प पर क्लिक करें अब आपकी जमीन से जुड़े जमाबंदी नंबर और अन्य विवरण खुलकर आ जाएगा। Q:बिहार में जमाबंदी नंबर आधार लिंक कब से शुरू होगा?Ans:अब बिहार में ऑनलाइन के माध्यम से अपनी भूमि की जमाबंदी नंबर को आधार से लिंक कर पाएंगे। जमाबंदी नंबर को आधार से लिंक करने के लिए इसका एक एप्लीकेशन बिहार सरकार द्वारा जारी किया जाएगा। और उसके बाद आप अपने जवानी नंबर को आधार से लिंक कर पाएंगे। या सुविधा बिहार सरकार द्वारा जल्द ही लागू किया जाएगा। |