Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link अब जमीन जमाबंदी में होगा आधार और मोबाइल नंबर ऑनलाइन लिंक

Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link : अब जमीन जमाबंदी में होगा आधार और मोबाइल नंबर ऑनलाइन लिंक?

Post:- Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link : अब जमीन जमाबंदी में होगा आधार और मोबाइल नंबर ऑनलाइन लिंक?




Post Date:- 23-04-2023

Short Information:-

Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link:बिहार सरकार राजस्व भूमि सुधार विभाग की तरफ से एक नई अपडेट सामने आई है। बिहार राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अब बिहार राज्य के जमाबंदी को आधार नंबर और मोबाइल नंबर से लिंक किया जाएगा| लेकिन यह सुविधा स्वैच्छिक होगी अर्थात अपने मन से व्यक्ति अपनी जमीन की जमाबंदी को आधार लिंक कर पाएंगे । इसके साथ ही राज्य सरकार के तरफ से जमाबंदियो को लेकर तीन अलग-अलग प्रकार की सुविधा भी जारी की है | इसे लेकर विभाग के तरफ से एप बनाया जा रहा है | इस मोबाइल एप के माध्यम से ही जमाबंदियो से जुड़े सभी प्रकार के कामो ऑनलाइन के माध्यम से ही किये जायेगे |इसके लिए निचे पूरी जानकारी बताई गयी है |




इन्हें भी देखे :-Bihar Bakri Palan Yojana Online Apply 2023:बकरी पालन अनुदान योजना 2023 राज्य सरकार देगी 60 % अनुदान ऐसे ऑनलाइन आवेदन करे 

बिहार सरकार राजस्व भूमि सुधार विभाग

Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link

Www.PublicTime.iN

Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link

Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link: बिहार राज्य की जमाबंदी को मोबाइल एवं आधार नंबर से जोड़ा जायेगा | किन्तु यह सुविधा स्वैच्छिक होगा  इसके आलावा अब जमाबंदी को हिंदी ,उर्दू एवं मैथिली समेत 22 अलग-अलग भाषाओ में ऑनलाइन देखा जा सकेगा | इसके लिए राजस्व कर्मचारियों के कार्यो की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगा| राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री आलोक कुमार मेहता ने मंगलवार को एक साथ नागरिक सुविधाओ को बिहार की जनता को समर्पित किया है |





Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link तीन अलग-अलग प्रकार लाभ

  1. सभी जमाबंदी स्वैच्छिक आधार पर मोबाइल एवं आधार संख्या से जोड़ा जायेगा | इसके तहत मोबाइल अप्प के साथ पुरे राज्य में एक साथ जमाबंदी रैयत का स्वैच्छिक रूप से आधार , मोबाइल नंबर से संबधित आकंड़ो को प्रविष्टि की जाएगी | रैयत की मृत्यु होने पर परिवार के सदस्य का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा | संयुक्त जमाबंदी की स्थिति में स्वैच्छिक आधार पर रैयतो की सुचना दर्ज होगा और साथ ही  दाखिल-खारिज आवेदनों में अभियान के तहत प्राप्त सूचनाओ का उपयोग कर पारदर्शिता सुनिश्चित होगी |
  2. बिहार राज्य की सभी जमाबंदी को देश के सभी अधिसूचित भाषाओ में देखने की सुविधा होगी | सभी  रैयत अपनी जमाबंदी को देश की अलग-अलग 22 भाषाओ में देख सकेगे | इन 22 भाषाओ में बिहार में बोली जाने वाली हिंदी , उर्दू और मैथिली भाषा शामिल है |
  3. बिहार सरकार द्वारा राजस्व कर्मचारी एप का निर्माण राजस्व कर्मियों के उपयोग के लिए किया गया है | इससे राजस्व कर्मियों के कार्यो की मॉनिटरिंग और विभिन्न योजनाओं से संबधित सर्वेक्षण व रिपोर्टिंग कराई जाएगी | सभी राजस्व कर्मचारी अपने मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करने के बाद मोबाइल एप में लॉग इन करेगे और फिर खुद को आवंटित कार्यो को ऑनलाइन पूरा करेगे | इससे कार्यो में तेजी आएगी |

 



इन्हें भी देखे :-Online Mutation Apply Bihar 2023 : बिहार दाखिल ख़ारिज अप्लाई

Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link Important Links

Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channal Click Here
Join Whatsapp Group Click Here

Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link FAQ:

Q:बिहार में जमीन का जमाबंदी नंबर ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans:बिहार में जमीन का जमाबंदी नंबर देखने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा। ऑनलाइन के माध्यम से जमीन का जमाबंदी निकालने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की official Website bhumijankari.bihar.gov.in पर जाएं। उसके बाद जमाबंदी पंजी देखे विकल्प पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें, दर्ज करने के बाद सर्च विकल्प पर क्लिक करें अब आपकी जमीन से जुड़े जमाबंदी नंबर और अन्य विवरण खुलकर आ जाएगा।

Q:बिहार में जमाबंदी नंबर आधार लिंक कब से शुरू होगा?

Ans:अब बिहार में ऑनलाइन के माध्यम से अपनी भूमि की जमाबंदी नंबर को आधार से लिंक कर पाएंगे। जमाबंदी नंबर को आधार से लिंक करने के लिए इसका एक एप्लीकेशन बिहार सरकार द्वारा जारी किया जाएगा। और उसके बाद आप अपने जवानी नंबर को आधार से लिंक कर पाएंगे। या सुविधा बिहार सरकार द्वारा जल्द ही लागू किया जाएगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top