NMMS Admit Card 2022-23

Bihar NMMS Admit Card 2022-23 – Download Bihar NMMS Hall Ticket Here

Post:-

NMMS Admit Card 2022-23 – Download NMMS Hall Ticket Here

राष्ट्रिय आय-सह- मेघा छात्रवृति कक्षा 08 के लिए एडमिट कार्ड जारी ऐसे करे डाउनलोड एडमिट कार्ड 

Post Date:- 12-01-2023
Short Information:- राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेघावी छात्र/छात्राओं के लिए राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना” (National Means-cum Merit Scholarship Scheme) प्रारंभ किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत राज्य के राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित एवं विधिवत् रूप से अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को कक्षा IX से कक्षा XII तक की पढ़ाई के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 12000/- रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।



राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् बिहार, पटना 800006

राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना (NMMSS) 2022-23 (कक्षा 08 में अध्ययनरत् विधार्थीयों के लिए)

Education 2022-23

Www.PublicTime.iN



Important Dates

Admit Card Available:- 12-01-2023 से 22-01-2023 तक

Exam Date:- 22-01-2023

Answer Key Available :- Notify Soon

Result Available:-Notify Soon



ऐसे करे डाउनलोड एडमिट कार्ड 

Application Fee

For SC/ ST/ Other : NA

For UR: NA

Mode of Payment: NA

इस परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं देने हैं।

Qualification

1. आवेदक शैक्षिक सत्र 2020-21 में राज्य के राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय (जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय एवं केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय एवं प्राइवेट विद्यालय को छोड़कर) / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों के छात्र छात्रा आवेदन कर सकते है।

2. जो छात्र/छात्रा 55 प्रतिशत (पचयन प्रतिशत) अंका के साथ कक्षा VII की परीक्षा उत्तीर्ण हो तथा उपर अंकित कोटि के विद्यालय में कक्षा VIII में नामांकित होकर विधिवत रूप से अध्ययनरत है. आवेदन कर सकेंगे।

3. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं निःशक्त छात्र/छात्राओं के लिए उत्तीशांक में 5 (पाँच प्रतिशत की छूट होगी।

4. Covid-19 से उत्पन्न परिस्थिति के आलोक में ये सभी छात्र छात्रा जो सत्र 2020-21 में कक्षा VII से VIII में promote किये गये हैं, वे सभी छात्र छात्रा NMMSS-2022-23 परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं, जिनके माता पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 1.5 लाख (एक लाख पचास हजार रुपये) से अधिक नहीं हो।

5. परीक्षा केन्द्र:- परीक्षार्थियों की संख्या के अनुरूप परीक्षा केन्द्र सभी जिला मुख्यालयों में निर्धारित किया जाएगा।

6. चयन प्रक्रिया: :- इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु अर्हत्ता प्राप्त छात्र/छात्राओं का चयन SCERT, Patna के द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा द्वारा किया जाएगा।



7. छात्रवृत्ति की संख्या :- सम्पूर्ण भारत वर्ष में 1 (एक) लाख छात्र / छात्राओं को छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान – है। इस योजना के तहत प्रत्येक राज्य का कोटा निर्धारित है। कोटा के अनुसार बिहार राज्य का अंश 5433 है। राज्य के आवंटित कोटा से प्रत्येक जिला का भी कोटा निर्धारित है।

8. आरक्षण:- इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के आरक्षण नियमावली के अनुसार कोटिवार आरक्षण लागू होगा।

9. जाति प्रमाण-पत्र :- आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को सक्षम पदाधिकारी (अंचलाधिकारी / प्रखंड विकास पदाधिकारी) द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र Upload करना अनिवार्य होगा। जाति प्रमाण-पत्र Upload नहीं करने की स्थिति में सामान्य श्रेणी का विकल्प चयन किया जायगा। बाद में आरक्षण का दावा मान्य नहीं होगा।

10. आय-प्रमाण पत्र:- आवेदन पत्र के साथ सक्षम पदाधिकारी (अंचलाधिकारी / प्रखंड विकास पदाधिकारी) से प्राप्त आय-प्रमाण पत्र upload करना अनिवार्य होगा। माता-पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 1.5 लाख (एक लाख पचास हजार रुपये) तक अनुमान्य है।

11. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों  को आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए सक्षम प्राधिकार ( अंचलाधिकारी / प्रखंड विकास पदाधिकारी) द्वारा निर्गत आय-प्रमाण-पत्र (माता-पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 1.5 लाख (एक लाख पचास हजार रुपये) तक अनुमान्य Upload करना अनिवार्य होगा।

13. निःशक्तता प्रमाण-पत्र :– निःशक्त आवेदकों के लिए निःशक्तता से संबंधित (Civil Surgeon) / सक्षम प्राधिकार के द्वारा निर्गत ( न्यूनतम 40% निःशक्तता का प्रतिशत) निःशक्तता प्रमाण-पत्र Upload करना अनिवार्य होगा। राष्ट्रिय आय-सह- मेघा छात्रवृति आनलाईन आवेदन



Some Useful Important Link
Admit Card Download  Click Here 
Online Apply Registration || Login
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here



 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top