Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023 मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना 2023 सरकार देगी तालाब बनवाने के लिए 6 लाख रूपये तक अनुदान

Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023 : मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना 2023 सरकार देगी तालाब बनवाने के लिए 6 लाख रूपये तक अनुदान

Post:- Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023 : मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना 2023 सरकार देगी तालाब बनवाने के लिए 6 लाख रूपये तक अनुदान




Post Date:- 16-07-2023

Short Information:-

बिहार सरकार के तरफ से एक नई योजना की सुरवात की है इस योजना के तहत सरकार के तरफ से तालाब निर्माण एवं भूमि विकास जैसे कामो के लिए सरकार के तरफ से अनुदान दिया जाता है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 50% से 70% तक अनुदान दिया जाता है सरकार के तरफ से अलग-अलग जाति वर्गों के अनुसार को अलग-अलग अनुदान मिलता है| इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू हो चूका है | जहा की आप ऑनलाइन आवेअदं कर के इस योजना का लाभ ले सकते है | इस योजना के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताई गयी है |




Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023

मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना 2023

Www.PublicTime.iN

Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023

मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इस योजना का मुख्य उद्देश राज्य के बड़े पैमाने पर उपलब्ध निजी चौर भूमि को मत्स्य आधारित समेकित जलकृषि हेतु विकसित करना है |जिससे अव्यवहृत पड़े चौर संसाधनों में मछली पालक के साथ -साथ कृषि , बागवानी एवं कृषि वानिकी का अभिसरण कर उत्पादन एवं उप्ताद्कता में अभिवृध्दी की जा सके | इस योजना का ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गई है



|

Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023 Important dates

  • सुचना जारी होने की तिथि :- 15/07/2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 14/08/2023
  • आवेदन का माध्यम :- ऑनलाइन

मुख्यमंत्री समेकित चौरा विकास योजनान्तार्गत के तहत तीन मॉडल है



क्र. विकास मॉडल इकाई लागत अनुदान 
1 एक हेक्टेयर रकवा में दो तालाब निर्माण 8.80 लाख रूपये/हे अन्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग /अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के लिए 70 प्रतिशत तथा उद्यमी आधारित 30 प्रतिशत अनुदान देय है |
2 एक हेक्टेयर रकवा में चार तालाब निर्माण 7.32 लाख रूपये/हे.
3 एक हेक्टेयर रकवा में एक तालबा का निर्माण एवं भूमि विकास 9.69 लाख रूपये/हे

Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023 Important documents

  • व्यक्तिगत /समूह लाभुको के द्वारा स्व-अभिप्रमाणित दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • उद्यमी लाभुको के द्वारा स्व अभिप्रमाणित निबंधन प्रमाण-पत्र विगत तिन वर्षो का अंकेक्षण एवं आयकर रिटर्न
  • समूह में कार्य करने की सहमित पत्र
  • लीज एकरारनामा



  • जी.एस.टी.
  • भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
इस योजना का लाभ किन्हें मिलेगा

इस योजना के तहत दो प्रकार के तहत लाभ दिया जाता है | इस योजना के तहत लाभुक आधारित चौर विकास” एवं “उद्यमी आधारित चौर विकास” का क्रियान्वयन किया जाता है | इसके तहत कोई व्यक्ति या समूह लाभ ले सकते है |

Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023 ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने इसके ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको मत्स्य योजना के लिए आवेदन क्या ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे मत्स्य योजनाओं में आवेदन हेतु पंजीकरण करें और दूसरा पहले से पंजीकृत है तो लॉगिन करें के ऑप्शन दिखाई देंगे।



  • यदि आप पंजीकृत नहीं है तो आप मत से योजनाओं में आवेदन हेतु पंजीकरण कर के लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करा लें और फिर जाकर पहले से पंजीकृत है तो लॉगिन करें कि ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से आप अपना रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड नंबर दर्ज करके लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आप इस योजना के तहत लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 Important links

For Online Apply Click Here




Check Official Notification
Click Here
Official website Click Here
सारांश
मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |Also Read : 

Join Job And News Update
For Telegram WhatsApp group
For YouTube Instagram
For Twitter FaceBook 
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top