Dakhil Kharij Online Apply| Mutation Status Bihar
Post:- बिहार दाखिल ख़ारिज अप्लाई : Online Mutation Apply Bihar 2023
Post Date:- 23-12-2022
Short Information:- बिहार दाखिल ख़ारिज अप्लाई – Online Mutation Apply Bihar में जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद दाखिल खारिज (Land Mutation) करना बहुत हि जरूरी है दाखिल खारिज (Dakhil Kharij ) से हि पता चलता है कि प्रॉपर्टी एक व्यक्ति के नाम से दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया है.
बिहार दाखिल ख़ारिज अप्लाई – Online Mutation Apply Bihar में जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद दाखिल खारिज (Land Mutation) करना बहुत हि जरूरी है दाखिल खारिज (Dakhil Kharij ) से हि पता चलता है कि प्रॉपर्टी एक व्यक्ति के नाम से दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया है. दाखिल खारिज (Dakhil Kharij ) होने कि बाद ही प्रॉपर्टी टैक्स रिकॉर्ड में नया खरीदने वाले व्यक्ति का नाम अपडेट होता है जो आपके मालिकाना हक़ का सबूत होता है। तो चलिए जानते है बिहार दाखिल ख़ारिज अप्लाई – Online Mutation Apply Bihar दाखिल ख़ारिज का मतलब यह होता है की जब प्रोपर्टी को बेचा या ट्रांसफर किया जाता है या वसीयत या फिर उसे गिफ्ट में मिलता है तो उसे अपने नाम यानि अपने ओनरशिप में बदलना, जिसे हम दाखिल ख़ारिज कहते है. और नया रिकार्ड राजस्व विभाग के रिकार्ड में इंट्री होता है. पहले हमे दाखिल खारिज करवाने के लिए ब्लाक में जाना पड़ता था और उसके पीछे परा रहना परता था. जिसमें हमे काफी समस्या होती थी, इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ऑनलाइन म्यूटेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई है, जिससे ऑनलाइन दाख़िल खारिज होने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. |
||
Important links |
||
For Online Mutation Apply Login | Click Here | |
User Register | Click Here | |
Dakhil Kharij Online Status Check |
Click Here | |
Online Mutation Apply Video Link |
Click Here | |
Official website | Click Here |
Online Mutation Apply FAQs
1 Q ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज करने के बाद कितने दिनों में शुद्धि पत्र आता हैं?
Ans दाखिल खरीक करने के बाद एक से दो महीने लग सकते हैं।
2 Q ऑनलाइन दाखिल खारिज करने में लगने वाले जरूरी दस्तावेज ?
Ans जमीन का फुल दस्तावेज (एक ही PDF File में)
2. आधार कार्ड (जिनके नाम पे जमीन है )
3. मोबाइल नंबर (बेचने वाले और खरीदने वाले दोनों के)
4. ईमेल ID
3 Q ऑनलाइन म्युटेशन Reject होने के बाद फिर से कैसे अप्लाई करें ?
Ans दुबारा अप्लाई करने के लिए आपको सेम वहीं स्टेप फॉलो करना जैसे आपने पहले आवेदन किया था , सिर्फ Document Date को एक दिन आगे या पीछे कर देना हैं।
4 Q बैनामा कितने वर्ष के लिये मान्य है?
Ans बैनामा कम से कम 12 वर्ष के लिये मान्य है |
5 Q रजिस्ट्री कैंसिल कैसे होती है?
Ans यदि आपके नाम से जमीन है और उस जमीन को अन्य कोई व्यक्ति फर्जी कागजात तैयार करके जमीन को बेच देता है या धोखाधड़ी से रजिस्ट्री करता है पहले से ही जो जमीन आपके नाम पर है तो ऐसी स्थिति में रजिस्ट्री को कैंसिल करवाया जा सकता है।
6 Q क्या बैनामा खारिज हो सकता है?
Ans जी हाँ, नए नियमो के आधार पर फर्जी बैनामा निरस्त कराने के लिए व्यक्ति को रजिस्ट्री कार्यालय में बैठने वाले सहायक महानिरीक्षक निबंधन के कार्यालय में शिकायत दर्ज करवानी होगी और फिर महानिरीक्षक निबंधन बैनामा करने वालों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का को तलब करेंगे |
7 Q दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस कैसे देखे ?
Ans दाखिल खारिज के ऑनलाइन स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है | यहां पर आपको दाखिल खारिज आवेदन स्थिति पर जाना है, इसके बाद एक न्यू पेज ओपन होगा जहां पर आपको सारी जानकारी दे देनी तब आपके सामने दाखिल खारिज स्टेटस प्रदर्शित हो जाएगा |
8 Q दाखिल खारिज कैसे देखें बिहार?
Ans ऑनलाइन दाखिल खारिज देखने के लिए आपको बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग की ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा वहां पर जाकर आप अपने दाखिल खारिज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
9 Q दाखिल खारिज कराने में कितना पैसा लगता है ?
Ans बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग के दफ्तर में दाखिल खारिज के लिए आवेदन करते हैं तो सर्किल अफसर के द्वारा दाखिल ख़ारिज बिहार की फीस बीस रूपये लेकर खाता पुस्तिका देने का प्रावधान है।
10 Q जमीन रजिस्ट्री के कितने दिन बाद दाखिल खारिज होता है ?
Ans जमीन रजिस्ट्री के 45 दिन बाद दाखिल खारिज होता है |