LPC Online Apply in Bihar

LPC Online Apply in Bihar | LPC के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

LPC Online Apply Bihar 2023: Land Possession Certificate Bihar LPC Online Apply 2023 | बिहार एलपीसी ऑनलाइन अप्लाई | LPC Online Apply in Bihar | LPC Online Apply Bihar | Land Possession Certificate Bihar LPC Online Apply | LPC Online Kaise Kare | How to Apply for LPC Certificate in Bihar

Post:- LPC Online Apply in Bihar | LPC के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Post Date:- 23-12-2022

Short Information:- बिहार सरकार ने बिहार राज्य के लोगो के सुविधा के लिए ऑनलाइन भूमि स्वामित्व सर्टिफिकेट (LPC) के आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। इस प्रक्रिया के ऑनलाइन होने से राज्य के लोगो को अब परेशान नही होना पडेगा। अब बिहार राज्य का कोई भी नागरिक घर बैठे आसानी से LPC Online Apply करके बनवा सकता है। अब किसी भी नागरिक को LPC Certificate बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयो के चक्कर नही लगाने पङेंगे। इन सभी की जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े |

LPC Online Apply in Bihar

Land Possession Certificate

WWW.PublicTime.iN

LPC क्या होता है?

Land Possession Certificate एक ऐसा दस्तावेज है जिसे राजस्व विभाग द्वारा प्रॉपर्टी के मालिक को उस जमीन का मालिकाना होना का सबूत या प्रमाण के रुप में जारी किया जाता है। यह दस्तावेज यह बताता है कि आपके पास कितना जमीन है या फिर आपके जमीन का कितना डाटा सरकार के पास मौजुद है। आपके जमीन के सभी राशिद का खाता, खसरा, रकवा और थाना नंबर आपके  LPC Certificate पर दर्ज किया जाता है। जिससे राजस्व विभाग और सरकार को आपके सभी प्रॉपर्टी, जमीन और खेत की जानकारी मिल सके।

Bihar LPC Online Apply

बिहार राज्य में भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा  lpc online apply  करने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है पहले यह प्रक्रिया ऑफलाइन थी | ऑफलाइन होने के कारण लोगों को भूमि एवं राजस्व विभाग के कार्यालय या ब्लॉक दफ्तर मैं जाकर आवेदन करना होता था जिसमें कई दिनों का समय लग जाता था और था  lpc online apply शुरू होने के बाद लोगों को LPC बनाना आसानी हो गया है

LPC Online Apply Benefits Kya Hai

  • एलपीसी के माध्यम से आप अपने जमीन का सही ब्यौरा स्थापित कर सकते हैं |
  • आप अपनी जमीन पर मालिकाना हक जमा सकते हैं |
  • एलपीसी सर्टिफिकेट बनवाने का सबसे बड़ा लाभ यह रहता है कि आप की जमीन पर अगर कोई दूसरा व्यक्ति कब्जा करता है तो आपके पास स्वयं की जमीन का प्रमाण रहता है |
  • अगर आप होम लोन आदि किसी भी प्रकार का बैंक संबंधी लोन लेना चाहते हैं तो आपको इससे काफी लाभ मिलता है |
  • एलपीसी सर्टिफिकेट के माध्यम से आपको अपने पुराने जमीन का भी हिस्सा मिल सकता है |
  • भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र को बनाने से किसानों की भूमि का सही जोड़ा प्राप्त हो जाता है जिससे पड़ोसी क्षेत्र के किसान अतिक्रमण नहीं कर पाते हैं |
  • भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र बन जाने के बाद आप की जमीन पर कोई भी व्यक्ति कब्जा नहीं कर पाता है |

Bihar LPC Online Apply Important documents

  • आधार कार्ड
  • आवेदक की सभी भूमि के सभी मूल दस्तावेजो की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति
  • वंशावली
  • लगान की रसीद
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर आदि |

LPC Online Apply Bihar

ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • LPC के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको ऑनलाइन एल० पी० सी० आवेदन करें का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • अगर आप पहली बार इस पोर्टल का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आएगा |
  • जहाँ आपको अपनी कुछ जरुरी जानकारी भर कर Submit करना होगा |
  • इसके बाद आपको User ID और password मिलेगा |
  • इसके बाद आपको इसमें Login करना होगा |
  • इसके बाद आप अपना LPC के लिए आवेदन कर सकते है |
Bihar LPC Online Apply
ऐसे चेक करे अपने आवेदन की स्थिति
  • LPC application status चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जाएगा |
  • वहां जाने के बाद आपको एल० पी० सी० आवेदन स्थिति देखें का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी भरनी होगी |
  • इसके बाद आपको Search पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति की सारी जानकारी खुलकर आ जाएगी |
Important links
For online apply
Click Here
Online Mutation Apply 2022 Bihar
Click Here
Join Telegram
Click Here
Bihar New Bijli Connection Apply Online
Click Here
Official website
Click Here

LPC Bihar Online Apply FAQ’s

Q 1: बिहार एलपीसी बनवाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans:- LPC Bihar Online Apply के लिए अधिकारिक वेबसाइट Biharbhumi.bihar.gov.in है।

Q 2: LPC का Full Form क्या होता है?

Ans:- दोस्तो LPC का Full Form Land Possession Certificate होता है, जिसे हिंदी में भू -स्वामित्व प्रमाण-पत्र के नाम से जानते हैं।

Q 3: एलपीसी (LPC) ऑनलाइन बनवाने में कितना समय लगता है?

Ans:- दोस्तो LPC Certificate लगभग 1-2 सप्ताह के भीतर बन जाता है।

Q 4: ऑनलाइन एलपीसी बनवाने के लिए कितना पैसा लगता है?

Ans:- इसके लिए कोई पैसा नहीं लगता है, LPC बनवाना बिल्कुल मुफ्त है।

Q 5: एलपीसी ऑनलाइन बिहार को शुरु करने का क्या उद्देश्य है?

एलपीसी ऑनलाइन बिहारको शुरु करने के पिछे बिहार सरकार का यह उद्देश्य है कि बिहार की जनता को आसानी से घर बैठे LPC Certificate प्राप्त हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top