Post:- Bihar Diesel Anudan Yojana 2023 Online Apply : बिहार खरीफ फसल डीजल अनुदान 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू सभी किसानो जल्दी देखे ,पूरी जानकारी
Post Date:- 26-06-2023
Short Information:-
बिहार सरकार के तरफ से राज्य के सभी किसानो को डीजल पम्पसेट से पटवन करने के लिए डीजल अनुदान देने के लिए घोषणा पत्र जारी किया है | जहां की किसानो को डीजल अनुदान के पैसे दिये जाने है और ये अनुदान का पैसा आपके खाते में भेजा जायेगा | आपके जमीन के अनुसार आपको अनुदान का पैसा मिलेगा इसके लिए बिहार सरकार की तरफ से एक नोटिस भी जारी किया गया है | जहा की आपको इस योजना का पूरा जानकारी बताया गया है | अगर आप इस योजना का लाभ लेना कहते है तो आपको इस पोस्ट में ऑनलाइन करने की और इस योजना की पूरी जानकारी बताई गयी है |
बिहार सरकार के तरफ से वित्तीय वर्ष 202-23 अंतर्गत खरीफ मौसम के फसलो में अल्पवृष्टि के कारण सुखाड़ जैसे स्थिति उत्पन्न होने पर डीजल चालित पम्पसेट से पटवन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानो को डीजल अनुदान देने की व्यवस्था की गयी है | इस योजना को लेकर सरकार एक तरफ से एक नोटिस कृषि कार्यालय में भेजे गए है | इस योजना में किसानों को डीजल के लिए सरकार की तरफ से अनुदान भी दिया जायेगा | इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
Bihar Diesel Anudan के तहत मिलने वाले लाभ
खरीफ फसलो की सिंचाई डीजल पम्पसेट से करने के लिए क्रय किये गये डीजल पर 75 रूपये प्रति लीटर की दर से 750 रूपये प्रति एकड़ , प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जायेगा |
धान का बिचड़ा एवं जुट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रूपये प्रति एकड़ देय होगा |
कड़ी फसल में धान, मक्का एवं अन्य खरीफ फसलो के अंतर्गत दलहनी , तेलहानी , मौसमी सब्जी , औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रूपये प्रति एकड़ देय होगा |
यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ सिंचाई के लिए देय होगा |
यह अनुदान सभी प्रकार के किसानो को देय होगा |
अनुदान की राशी पंचायत क्षेत्र के किसानो के अतिरिक्त नगर निकाय क्षेत्र के किसानो को भी देय होगा |
इस योजना का लाभ कृषि विभाग के DBT portal में ऑनलाइन पंजीकृत किसानो को ही दिया जायेगा |
परिवार के किसी एक सदस्य को ही डीजल अनुदान का लाभ देय होगा | पति -पत्नी एवं उनके पुत्र/पुत्री जो एक साथ रहते हो , को एक परिवार मानकर उनके द्वारा के ही आवेदन स्वीकार किया जायेगा | परिवार विभाजन एवं पृथक परिवार की स्थिति में अलग-अलग आवेदन स्वीकार किया जा सकता है , वशर्ते एक ही भूमि के लिए आवेदन नहीं दिया गया है |
बिहार राज्य के अन्दर निबधित पेट्रोल पंप से सिंचाई हेतु क्रय किये गे डीजल पर ही अनुदान देय होगा |
Bihar Diesel Anudan Important documents
किसान पंजीयन संख्या
मोबाइल नंबर
आवास प्रमाण पत्र
फोटो
बैंक खाता पासबुक
डीजल विक्रेता की रसीद
Bihar Diesel Anudan Yojana के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता
इस योजना का लाभ ऑनलाइन पंजीकृत किसानो को ही दिया जायेगा |
वैसे किसान जो दुसरे की जमीन पर खेती करते है (गैर-रैयत), उन्हें प्रमाणित /सत्यापित करने के लिए सम्बंधित वार्ड सदस्य एवं कृषि समन्वयक के द्वारा पहचान की जाएगी |
सत्यापित करते समय यह ध्यान रखा जायेगे की वास्तविक खेती करने वाले जोतदार को ही अनुदान का लाभ मिले |
केवल वैसे ही किसान इस योजना के तहत आवेदन करे ,जो वास्तव में डीजल का उपयोग कर सिंचाई कर रहे है |
डीजल का क्रय कर वास्तव में सिंचाई के लिए उपयोग किया गया है ,की जाँच संबधित कृषि समन्वयक द्वारा किया जायेगा |
अधिकृत पेट्रोल पम्प से डीजल क्रय के उपरांत डिजिटल पावती रसीद (डिजिटल वाउचर) जिसमे किसान का 13 अंक का पंजीकरण संख्या का अंतिम दस अंक अंकित हो मान्य होगा |
सारांश
मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |