PM Rojgar Protsahan Yojana 2023

PM Rojgar Protsahan Yojana 2023 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन



Post:- PM Rojgar Protsahan Yojana 2023 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Post Date:- 31-01-2023 

Short Information:-  प्रधानमंत्री ने बेरोजगार नागरिको के लिए बहुत अच्छी योजना जारी किया गया है| जिससे की बेरोजगार नागरिको को अपना खुद का कारोबार करने का अच्छा मौका मिलेगा| जो अपना कारोबार करना चाहते है तो उन्हे 10 % से 20 %की सब्सिडी कारोबार शुरू करने के लिए सहायता रूप में दी जाएगी |यदि आप भी अपनी नौकरी से खुश नहीं है और अपनी नौकरी छोड़ना चाहते है नौकरी छोड़ कर अपना कारोबार करना चाहते है तो आपको व्यवसाय शुरू करने के लिए EPS और EFP का योगदान 12% 3 वर्ष तक सरकार द्वारा वहन किया जाएगा | जो व्यक्ति खुद का कारोबार करना चाहते है और उनके पास पैसे नहीं है तो उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है | प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत आपको सरकार के द्वारा लोन प्राप्त कर अपना कारोबार शुरू कर सकते है | इसके आवेदन की पूरी जानकारी इस पोस्ट के निचे बताई गयी है |




PM Rojgar Protsahan Yojana 2023

pradhan mantri rojgar protsahan yojana

Www.PublicTime.iN

PM Rojgar Protsahan Yojana 2023

pradhan mantri rojgar protsahan yojana:-प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना देश के नागरिकों के लिए शुरू किया गया है जिसके तहत आवेदन करने वाले आवेदक को कुल 10 लाख रु तक का लोन प्राप्त कर सकता है जिससे वे अपना खुद का कारोबार शुरू कर सके और अपना जीवन बेहतर बनाये |यह योजना प्रधानमंत्री के द्वारा 1 अप्रैल 2018 को आरंभ की थी। पहले यह सुविधा केवल ईपीएस के लिए ही उपलब्ध थी। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 8.33% ईपीएस का योगदान दिया जाएगा तथा 3.67% ईपीएफ का योगदान दिया जाएगा |इस योजना के दोगुने लाभ हैं एक तरफ इस योजना के अंतर्गत एंपलॉयर को रोजगार सर्जन करने पर इंसेंटिव प्रदान किए जाएंगे तथा दूसरी ओर इस योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे |



PM Rojgar Protsahan Yojana 2023 Benefits And Features

  • इस योजना को नए रोजगार के लिए आरंभ किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत नियुक्तआओ को नए रोजगार सर्जन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • यह प्रोत्साहन सरकार द्वारा नियुक्तआओ का इपीएफ तथा ईपीएस का भुगतान करके किया जाएगा।
  • इस योजना को 1 अप्रैल 2018 से आरंभ किया गया है।
  • प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 8.33% ईपीएस का योगदान किया जाएगा तथा 3.67 प्रतिशत ईपीएफ का योगदान किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ केवल नए रोजगार के लिए ही प्रदान किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के माध्यम से श्रमिकों को संगठित क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा लाभ प्राप्त होंगे।


  • इस योजना का लाभ केवल ईपीएफओ के अंतर्गत पंजीकृत प्रतिष्ठान ही उठा सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रतिष्ठानों के पास श्रम सुविधा पोर्टल के अंतर्गत LIN नंबर होना अनिवार्य है।
  • PM Rojgar Protsahan Yojana का लाभ तभी प्रदान किया जाएगा जब कर्मचारी का आधार यूएएन से लिंक होगा तथा उनकी सैलरी ₹15000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।
  • इस योजना के माध्यम से देश में बेरोजगारी दर में गिरावट आएगी।
  • प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना से सभी बेरोजगार नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे |

PM Rojgar Protsahan Yojana 2023 Eligibility

आवेदन करने वाले आवेदक का कुछ पात्रता होना अनिवार्य है :-

  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए |
  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • आवेदक कम से कम 3 वर्षों के लिए अपने क्षेत्र का स्थायी निवासी होना चाहिए।




Latest Update ( इन्हें भी देखे )

PM Rojgar Protsahan Yojana 2023 Important Documents

आवेदन करने वाले आवेदक का कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी :-

  • Aadhar Card
  • pan card
  • residence certificate
  • income certificate
  • caste certificate
  • business startup details
  • LIN number
  • Ration card
  • photograph
  • mobile number

How To Apply PM Rojgar Protsahan Yojana 2023

आवेदन करने वाले आवेदक को ऑनलाईन के माध्यम से करना होगा |जिसे स्टेप बाइ स्टेप फॉलो कर आप अपना आवेदन कर सकते है :-



  • इसके लिए आवेदक को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर लिंक को क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आवेदक के सामने होम पेज पर आए लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आवेदक के सामने स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म खुलकर सामने आएगा |
  • आवेदक अब इस फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भर दे |
  • इसके बाद आवेदक इसमे जरूरत के अनुसार आवस्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अटैच कर दे |
  • आवेदक अब इस फॉर्म को सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म को क्लिक कर दे |
  • इस तरह से आप अपना आवेदन कर सकते है|

PM Rojgar Protsahan Yojana 2023 Important Links



 

Online Apply

Click Here

Flipkart Axis Bank Credit Card Online Apply 2023

Click Here

Official Website

Click Here

Join Telegram Channal

Click Here

Join Whatsapp Group

Click Here

Tags:- pm rojgar yojana 2023,pm rojgar yojana loan.2023,pmegp loan yojana 2023,pm rojgar mela 2023,pm rojgar yojana 2023 online registration,pmegp loan 2023,pm rojgar yojana online registration,maharashtra news,best upsc coaching in india,best youtube channel for upscias exam,pmegp loan apply online,pmegp loan project report format,pmegp loan kitne din me milta hai,pmegp online application in hindi,pavan sir,best ias coaching in india,pmegp loan process

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top